सरकार ने लालू परिवार को 10 सर्कुलर राबड़ी आवास खाली करने का आदेश दे दिया है. राबड़ी आवास जो 2006 से लालू परिवार का पता था अब वो बदल जाएगा. सीएम नीतीश ने राबड़ी आवास को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है. भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को नोटिस भेजा है. यह फैसला बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद के अनुरूप नए आवास आवंटन के तहत लिया गया है
यह आवास विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के नाते पूर्व में आवंटित किया गया था. राबड़ी देवी को पटना के हार्डिंग रोड पर केंद्रीय पूल आवास संख्या-39 आवंटित किया गया है. यह आवंटन तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
10 सर्कुलर रोड 2006 से लालू परिवार का ठिकाना
नियमों के अनुसार, जब कोई नेता पूर्व मुख्यमंत्री के पद से हटकर अन्य संवैधानिक पद (जैसे नेता प्रतिपक्ष) पर आता है, तो उसे उसी पद के अनुसार आवास दिया जाता है. 10 सर्कुलर रोड पूर्व मुख्यमंत्री का आवास था, जो अब रद्द हो गया. 10 सर्कुलर रोड का यह बंगला 2006 से लालू प्रसाद यादव परिवार का ठिकाना रहा है. यह बिहार की राजनीति का एक प्रमुख केंद्र रहा, जहां से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते रहे.
घर से तो निकाल देंगे पर दिल से कैसे निकालिएगा- रोहिणी
10 सर्कुलर रोड खाली कराने को लेकर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सुशासन बाबू का विकास मॉडल. करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता. घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा. सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक कद का ही सम्मान रखते.
तेज प्रताप यादव से भी बंगला वापस लिया गया
उधर, तेज प्रताप यादव से 26 एम स्टैंड रोड वाला सरकारी बंगला वापस ले लिया गया है. यह बंगला अब बीजेपी कोटे के मंत्री लखेंद्र पासवान को अलॉट किया गया है. भवन निर्माण विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है.

