उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बारात जाने के लिए तैयार थी. परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली थी. मगर तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे सभी परेशान हो गए. दरअसल अपने घर से फेशियल कराने निकला दूल्हा वापस घर ही नहीं आया और फरार हो गया.
दूसरी तरफ लड़की वालों ने भी बारात के स्वागत की तैयारी की हुई थी. वहां भी सभी लोग बारात के स्वागत के लिए तैयार थे. मगर दूल्हे राजा का तो कुछ पता ही नहीं चल रहा था. फिर देर रात तक जब दूल्हा नहीं मिला तो दूल्हे के छोटे भाई को दूल्हा बना के बारात में ले जाया गया. देर रात बारात दुल्हन के घर पहुंची और शादी संपन्न हुई. फिलहाल पुलिस मुख्य दूल्हे की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, दूल्हे के फरार होने की वजह मन की लड़की न होना बताया जा रहा है. दूल्हे के प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है.
दरअसल ये पूरा मामला पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. दुल्हन बरेली की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, गांव से कल यानी 1 फरवरी की शाम को बारात बरेली के फतेहगंज क्षेत्र में जानी थी. बारात के लिए दूल्हा पक्ष के सभी लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी थी. सिर्फ दूल्हे राजा का इंतजार था क्योंकि वह तो शेविंग, बाल कलर और चेहरे पर फेशियल कराने के लिए बाहर गए थे. मगर अभी तक वापस नहीं आए थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, इधर बारात जाने का समय हो गया था और कुछ रस्मे अभी भी होना बाकी थी. सुबह से दोपहर हो गई, लेकिन दूल्हे राजा घर नहीं आए. इसके बाद सभी को चिंता होने लगी. परिजनों ने दूल्हे को खोजने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला. फोन भी बंद आने लगा. धीरे-धीरे गांव में चर्चा होने लगी कि दूल्हा फरार हो गया है.
जानकारी के अनुसार, ये बात दुल्हन के घर तक पहुंच गई. देर रात 9 बजे तक दूल्हा जब घर नहीं लौटा तो दूल्हे के छोटे भाई को दूल्हा बनाए जाने की बात हुई. लड़की पक्ष से पूछ कर रात साढ़े 9 बजे छोटा भाई दूल्हा बन कर बाराती ले गया और देर रात शादी संपन्न हो गई.
इन बीच दूल्हे के पिता को ये भी चिंता होने लगी कि कही बेटे के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो. इसलिए फौरन इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पिता के कहने पर दूल्हे का मोबाइल सर्विलांस पर लगा कर लोकेशन पता किया तो पता लगा कि उसकी अंतिम लोकेशन बमरोली रोड पर मिली है.
इस पूरे मामले पर एसओ अचल कुमार ने बताया, “दूल्हा रिश्ते से संतुष्ट नहीं था. बिना मर्जी उसकी शादी तय की गईं थी. शायद इसी लिए वह चला गया. दूल्हे के छोटे भाई की शादी हो गई है. लड़के के घर पुलिस को जांच पड़ताल के लिये भेज दिया गया है. कोई लिखित शिकायत नहीं आई है.”