15 अगस्त को मणिपुर के चूराचांदपुर में एक ओपन थियेटर में पाकिस्तान पर भारत के सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी फ़िल्म उरी को दिखाया गया है.
इस फ़िल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, फ़िल्म प्रदर्शन के दौरान रेंगकाई (लमका) में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग हमर स्टूडेंट्स एसोसिएशन यानी एचएसए ने आयोजित की थी.
सितंबर 2000 में रिवॉल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट (आरपीएफ) ने हिंदी फ़िल्मों पर प्रतिबंध लगाया था.
कुकी समुदाय से जुड़े एक संगठन के प्रवक्ता गिंज़ा वुआलज़ोंग ने कहा, ”दो दशक से शहर में फ़िल्मों पर रोक लगाई हुई थी. मैतेई लोगों ने हिंदी फ़िल्मों पर बैन लगाया था. आज फ़िल्म दिखाकर अपने भारत के लिए अपने प्यार का इज़हार किया है.”
एचएसए ने कहा कि मणिपुर में आख़िरी हिंदी फ़िल्म साल 2018 में ‘कुछ कुछ होता है’ रिलीज़ हुई थी.
अधिकारियों का कहना है कि साल 2000 में जब ये प्रतिबंध का एलान हुआ तब बागियों ने छह से आठ हज़ार हिंदी वीडियो-ऑडियो कैसेट जलाई थीं. इन कैसेट्स को पूरे राज्य से इकट्ठा किया गया था.