बिहार के बेगूसराय जिले में सोमवार को दिनदहाड़े हुए गोलीकांड से हड़कंप मच गया. घटना लोहियानगर थाना क्षेत्र के बाघा रेलवे गुमटी के पास की है, जहां बैरियर वसूली करने वाले युवक अमित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस फायरिंग में दो अन्य युवक प्रिंस कुमार और शुभम कुमार भी घायल हुए हैं.
मृतक अमित कुमार स्थानीय निवासी स्वर्गीय छोटू महतो का बेटा था. घटना सुबह 11 बजे की है, जब दो बाइक पर सवार छह युवक मुंह ढंककर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर मौजूद तीन युवक गोली लगने से गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया. प्रिंस का इलाज जारी है, जबकि शुभम के बारे में कहा जा रहा है कि वह हमलावरों में शामिल था और उसे क्रॉस फायरिंग में गोली लगी है.
दिनदहाड़े हुए गोलीकांड से हड़कंप
इस घटना पर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक अमित अपने साथी प्रिंस के साथ टैक्स वसूली का काम कर रहा था. जांच में पता चला है कि अमित के पिता छोटे महतो और पट्टीदार दीपू महतो के बीच लंबे समय से रंजिश थी. दीपू की पहले हत्या हो चुकी है, जिसमें छोटे महतो जेल गए थे.
एक की मौत दूसरा घायल
हाल ही में दीपू की पत्नी ने अमित पर रंगदारी का केस दर्ज कराया था. अमित 7-8 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था. पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.
