पटना : बिहार में दारोगा बनने के लिे प्रयास कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा के लिए लिे गए संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.
सफल घोषित किए गए अभयर्थी अब मेन्स और शारीरिक दक्षता की परीक्षा की तैयारी शुरू करेेंगे.मिली जानकारी के अनुसार कुल 47900 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं.इनमें से पुरुष कैंडिडेट की संख्या 32122 है जबकि महिला कैंडिडेट की संख्या 15778 है.इस परीक्षा में कुल 6 लाख 87 हजार छात्र छात्राएं ने भाग लिया था.यह परीक्षा 26 दिसंबर को परीक्षा दो पालियों में आयोजित किया गया था. कई ऐसे अभ्यर्थियों को विभिन्न कारणों से डिसक्वालीफाई भी किया गया है.
बताते चलें कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने 14 अगस्त 2020 को 2213 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था।इनमें 1998 पद दारोगा 215 पद सार्जेंट के हैंं. इस परीक्षा के लिए करीब 6 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। इन पदों के लिए पहली लिखित परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को ली गई थी।इसमें विभिन्न वजहों से 80 हजार आवेदकर अऩुपस्थित रहे थे. आयोग ने काफी कम समय में रिजल्ट जारी कर दिया है रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है,जिसे अभ्यर्थी आसानी से देख सकतें हैं.