मधुबनी में नव दम्पति ने एक हि साड़ी के फंदे से लटककर की आत्महत्या,घटना खजौली थाना क्षेत्र के बेहटा गांव की है। पति-पत्नी घर मे साम के बाद सोए हुए थे बेटा एवं पुतौहू को मां ने खाना खाने में देर होता देख कर बेटा पुतहू को खाना खाने के लिए बोली तो घर के अंदर से ज़बाब नहीं पाकर बन्द घर के गेट को खटखटाया लेकिन अंदर से फिर भी कोई जबाव नही पाकर एवं घर का गेट अंदर से बन्द रहने से अनहोनी का अंदेशा होने पर खिरकि से झांक कर जब रेखा गया तो अंदर का दृश्य देखकर सुबह जब नहीं उठे तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया घर से कुछ आवाज नहीं आया तो। परिजनों ने अंदर झांका देखा तो दोनों नव दंपती को फंदे से झूलता हुआ देखा कर हतप्रभ व बदहवास होकर ज़ोर ज़ोर से रोने चिल्लाने लगा।
रोने चिल्लाने के आवाज सुन कर अगल बगल के लोग जमा होने लगे। परिजनों ने बताया है कि पती पत्नी के बिच आपसी छोटे मोटे विवाद में दोनों ने सुसाइड कर लिया है। हालांकि विवाद के कारणों के बारे में पता नहीं चला है और कौन सा ऐसा कारण था कि एक हि साड़ी के फंदे में एक साथ दोनों दंपति को झुलना परा।
एक साथ दोनों की चिंता जलाने के लिए लोग मजबूर हुए।बताया जा रहा है मृतक राजकुमार यादव पेशे से मैकेनिक था उसकी शादी एक वर्ष पूर्व हि हुई थी। मृतका के पेट मे आठ माह का गर्भ पल रहा था।धटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय खजौली पुलिस थाना को सूचना दी।पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
बाईट :- पवन कुमार ग्रामीण। बाईट- स्थानीय ग्रामीण महिलाएं। बाईट- मृतक युवक के पिता। बिहार मधुबनी से राजीव कुमार झा की रिपोर्ट