बिहार के सीतामढ़ी के मेजरगंज प्रखंड में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर दुष्कर्म कर हत्या के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बच्ची के शव को भी गन्ने की खेत से बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार बच्ची बुधवार के शाम से ही अपने घर से गायब थी. परिजनों के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी, जिसके बाद बच्ची की तलाश शुरू की गई.
इसी बीच पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया, जिससे कड़ाई से पूछताछ की गई. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर ने गिरफ्तार युवक से कड़ी पूछताछ की जिसके बाद एसएसबी के स्वानदस्ता की टीम को मौके पर बुलाया गया. गुरुवार को बच्ची का शव गांव से आधा किलोमीटर दूर दक्षिण स्थित एक गन्ने के खेत से नग्न अवस्था में बरामद किया गया.
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक रिश्ते में मृतका का चाचा लगता है. इस संबंध में मृतका की मां के बयान पर स्थानीय मेजरगंज थाना में गिरफ्तार युवक के विरुद्ध दुष्कर्म कर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि आरोपी युवक दो दिन पूर्व उसके घर आया था बुधवार के शाम को उसे बच्ची के साथ देखा गया, बच्ची को वह बिस्किट खिला रहा था. बहला फुसलाकर उसे गन्ने के खेत में ले जाकर पहले उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर गला दबा कर हत्या कर दी.
बहरहाल आरोपित पुलिस अभिरक्षा में स्थानीय थाना पर है. सदर डीएसपी रामकृष्ण ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है.