पटना : मंत्री पद से हटने के बाद मुकेश सहनी को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर मिला है. वो नीतीश सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री थे. बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि अगर वो कांग्रेस में आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत हैं. उनके लिए कांग्रेस का दरवाजा खुला है. उन्होंने कहा कि सन ऑफ मल्लाह’ के लिए कांग्रेस पार्टी का दरवाजा खुला है.
रविवार को किया गया था बर्खास्त
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मत्स्य पालन एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था. इस आशय की सिफारिश सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक ‘लिखित निवेदन’ के बाद राज्यपाल को भेजी गई है, जिसमें कहा गया कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक प्रमुख सहनी ‘अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा नहीं हैं.’
भाजपा के कहने पर सहनी को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. भाजपा ने ही सहनी को विधान परिषद में भेजा था, क्योंकि वह विधानसभा का चुनाव हार गए थे.
राबड़ी देवी ने भी कहा नो एंट्री
मुकेश सहनी को लेकर बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि अब उन्हें क्यों लालू प्रसाद यादव याद आ रहे हैं?? अब RJD में उनकी कोई भी जगह नहीं है. पार्टी में पहले ही कई बड़े निषाद नेता मौजूद हैं. वो कहां जा रहे थे, ये उन्हें जाते समय सोचना चाहिए था. अब RJD में उनकी नो एंट्री है.