देश में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद आज सबकी नजरें अब नतीजों पर टिकी हुई है. बिहार में इस बार लोकसभा चुनाव में कई दिलचस्प मुकाबले हो रहे हैं. इसमें शिवहर सीट भी शामिल है. यहां एक तरफ जेडीयू से लवली आनंद हैं, तो दूसरी तरफ महागठबंधन से रितु जयसवाल चुनाव मौदान में हैं.
- JDU की लवली आनंद हासिल की जीत, रितु जायसवाल को 29 हजार143 वोटों से हराया
- रितु जयसवाल छूटीं काफी पीछे, जेडीयू की लवली आनंद ने 37152 वोटों की बनाई बढ़त- आरजेडी की रितु जयसवाल बुरी तरह पिछड़ी, लवली आनंद ने 13000 वोटों की बनाई बढ़त
- शिवहर में जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद निकलीं आगे, रितु जयसवाल 1313 वोट से पिछड़ी
- शिवहर में खुले ईवीएम, वोटों की गिनती शुरू
छठे चरण में 25 मई को शिवहर में हुई थी वोटिंग
शिवहर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 57.40 फीसदी मतदान हुआ था जो कि पिछले साल 2019 के मुकाबले 2 फीसदी कम था. इस सीट पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 59.6 फीसदी मतदान हुआ था.
आनंद मोहन की पत्नी हैं लवली आनंदशिवहर लोकसभा सीट पर एक तरफ जेडीयू से लवली आनंद हैं, जिनकी पहचान बिहार के बाहुबली नेता और आईएएस जी कृष्णैया हत्याकांड में सजा काट चुके आनंद मोहन की पत्नी के रूप में है. वहीं दूसरी तरफ आरजेडी उम्मीदवार ऋतु जायसवाल खुद पूर्व आईएएस की पत्नी हैं. ऋतु जायसवाल ने मुखिया के तौर पर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और अपने काम के कारण एक तेज-तर्रार और पढ़ी लिखी महिला के तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई थी.