सीतामढ़ी: जिले के एक थाना क्षेत्र से एक नाबालिग की किडनैपिंग की खबर मिली है। किडनैप करने के बाद किडनैपर ने नाबालिग को पिता को चैलेंज भी किया है। यह कि एफआईआर से उसका कुछ नही होगा। इतना ही नही, किडनैपर ने फोन कर नाबालिग के पिता को धमकी दिया है कि तुमको जो करना हो करो। लड़की के पिता ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। किडनैप करने का आरोप पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर लगाया गया है। पिता की मानें, तो किडनैपर ने फोन कर स्वीकार किया है कि नाबालिग उसके पास है।
21 अगस्त की है अपहरण की घटना
यह मामला जिले के परिहार थाना क्षेत्र का है। घटना 21 अगस्त 23 की है। नाबालिग की उम्र 14 वर्ष है। उक्त नाबालिग 21 अगस्त की शाम करीब छह बजे से ही गायब है। इस संबंध में उसके पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजन उसकी खोजबीन किये, लेकिन वह नही मिली। रिश्तेदारों के यहां भी तलाश किया गया, पर उसका कोई पता नही चला। घटना के दिन ही गांव से गुजरने वाली सभी सड़कों में खोज की गई। कही भी नाबालिग का पता नही चला। बाद में पड़ोसी गांव रामपुर के महुआइन गांव के भरोसी राय ने पिता को जानकारी दी कि पल्सर बाइक से दो व्यक्ति उनकी पुत्री को लेकर भागे हैं। बाइक को रोकने की कोशिश की गई लेकिन आरोपी फरार हो गया।
पड़ोसी के दो बेटों पर आरोप
तब पिता को आशंका हुई कि सीतामढ़ी शहर स्थित बरियारपुर आवास के पड़ोसी राजू पासवान का पुत्र चंदन पासवान और रौशन पासवान ने किडनैप किया होगा। कारण कि दोनों भाइयों की करीब एक वर्ष से गलत नजर उनकी बेटी पर रहती थी। प्राथमिकी में पिता ने उल्लेख किया है कि पुत्री के पास मोबाइल भी है, जो उसकी मां का है। मोबाइल नंबर की जानकारी पुलिस को दी गई है। इसी मोबाइल से किडनैपर चंदन ने नाबालिग के पिता को कॉल कर धमकी दिया है कि उनकी पुत्री उसके पास है। केस करने से उसका कुछ नही होगा। यह भी धमकी दिया कि तुमको जो करना हो करो। नाबालिग के पिता ने पुलिस से दोनों किडनैपर को गिरफ्तार करने और पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है।