सीतामढ़ी। सावन के अंतिम सप्ताह में हुई झमाझम बारिश ने सीतामढ़ी जिलेवासियों को राहत दी है। शनिवार व रविवार को हुई बारिश ने जहां एक ओर उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दी है, वहीं किसानों के चेहरे पर भी खुशी लौटा दी है। जिले में विगत दो दिन में कुल 44.5 एमएम औसतन बारिश दर्ज की गयी है। बारिश की वजह से जहां गिरते भू जलस्तर को भी लाभ होगा। वहीं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में नीचले इलाके में सड़कों पर जलजमाव हो गया है। जिससे आवागमन में थोड़ी परेशानी हुई है। जिले में सांख्यिकी विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश 96.4 एमएम रीगा में दर्ज की गयी है।
वहीं बथनाहा में 87.8 व सुप्पी में 70.6 एमएम बारिश दर्ज की गयी है। वहीं सबसे कम 14.4 एमएम बारिश चोरौत में दर्ज की गयी है। वहीं रुन्नीसैदपुर में 16.6 व नानपुर में 17.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी है। अन्य प्रखंडों में भी अच्छी बारिश विगत दो दिन में हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी एएक-दो दिन में भी बारिश होने की संभावना है। जिला सांख्यिकी विभाग के अनुसार जिले में 02 अगस्त को 17.2 मिमी और 03 अगस्त 27.3 मिमी वर्षा हुई।
