भारतीय रेलवे ने निर्माण कार्यों के चलते दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद कर दिया है। पटेल नगर में चल रहे निर्माण कार्य के चलते कुछ रेलगाड़ियों को रद्द किया जा रहा है। 14030/14029 मेरठ-श्रीगंगानगर-मेरठ एक्सप्रेस, 04433/04434 दिल्ली-रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल, 04041/04042 दिल्ली सराय रोहिल्ला-फारुखनगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल, 04989/04283 दिल्ली-रेवाड़ी, 04435 रेवाड़ी-मेरठ, 14315 बरेली-नई दिल्ली, 14323/24 नई दिल्ली-रोहतक-नई दिल्ली, 04431 दिल्ली-जाखल, 04999 दिल्ली-शामली, 20409/10 दिल्ली-भटिंडा-दिल्ली, 04424 जिंद-दिल्ली, 04988 जिंद-दिल्ली, 04303/04 दिल्ली-बरेली-दिल्ली स्पेशल 21 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
इस बीच झारखंड के गोड्डा जिले से पटना के राजेन्द्र नगर के लिए साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू की गई है। स्थानीय भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, स्थानीय विधायक अमित कुमार मंडल ने इस ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। माना जा रहा है कि इस ट्रेन से स्थानीय व्यापारियों एवं शिल्पकारों की पुरानी मांग पूरी होगी। इन कारोबारियों को बड़े बाजारों तक सीधा संपर्क मिल पाएगा। बताया जाता है इस ट्रेन का नियमित परिचालन 16 दिसंबर से होगा। समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक 13230 डाउन रात सवा दस बजे बजे राजेंद्रनगर से रवाना होगी और अगले दिन 17 दिसंबर को सुबह छह बजकर 25 मिनट पर गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं 17 दिसंबर को ही सुबह सात बजकर 25 मिनट पर 13229 अप ट्रेन गोड्डा से रवाना होगी और उसी दिन चार बजकर पांच मिनट पर राजेंद्र नगर पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन फिलहाल हफ्ते में एक दिन चलेगी। दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के नागपुर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रविवार को हरी झंडी दिखाकर नागपुर से रवाना किया। पीएम मोदी ने नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी। समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने नागपुर के अजनी में सरकारी रखरखाव डिपो और नागपुर-इटारसी तीसरी लाइन परियोजना के कोहली-नरखेड़ खंड को राष्ट्र को समर्पित किया।