सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में गुरुवार शाम अपराधियों ने मिल संचालक और मुखिया के देवर मदन कुशवाहा की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। घटना के विरोध में शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतक के परिजन सड़कों पर उतर आए। उन्होंने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने डुमरा थाना और समाहरणालय का घेराव भी किया।
DM और SP मौके पर
सीतामढ़ी जिले की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी रिची पांडे और पुलिस अधीक्षक अमित रंजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने और शांत कराने का प्रयास किया तथा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बावजूद लोगों का आक्रोश थम नहीं पाया और वे सड़क पर डटे रहे।
घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल
हत्या से आक्रोशित ग्रामीण व परिजन शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए। उन्होंने मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ ने डुमरा थाना और समाहरणालय का घेराव भी किया, जहां प्रशासनिक अमले को विरोध का सामना करना पड़ा।
