बिहार मुजफ्फरपुर आज दिनांक 11 07 24 को स्थानीय खुद्दीराम बोस फुटबॉल मैदान में प्रथम मुहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई मेमोरियल जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट में अमित इलेवन और जागृति फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमें शून्य शून्य से बराबरी पर रही।
पहली बार जिला में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने और जूनियर खिलाड़ियों में प्रतिभा बढ़ाने के लिए जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट ,वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी परिवार कल्याण संघ के सहयोग से मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में शुरू किया गया है।
अमित इलेवन और जागृति फुटबॉल टीम के बीच खेला गया जिसका उद्घाटन,पूर्व खिलाड़ी बृजेंद्र चौधरी ने मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार उर्फ गुड्डू ,सुधीर कुमार सिंह , इरशाद मलिक,मुहम्मद नाजिर एवम अन्य खेल प्रेमियों की उपस्थिति में दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया ।
खेल के शुरुआत से ही दोनो टीमों ने एक दूसरे पर दवाब बनाते हुए तेज खेल का प्रदर्शन किया।खेल के पूर्वार्ध में किसी भी टीम के खिलाड़ियों द्वारा गोल नही किया जा सका। मध्यांतर के बाद भी दोनो टीमों के खिलाड़ियों द्वारा काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया गया लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई।
खेल के अंत में अमित इलेवन और जागृति फुटबॉल टीमके बीच मुकाबला शून्य शून्य से बराबरी पर रहा।खेल का सफल संचालन निर्णायक के रूप में श्री सुरेश महतो,मणिराज, दीपक कुमार,एवम मुहम्मद सलाउद्दीन के द्वारा किया गया।
टूर्नामेंट संयोजक मुहम्मद सलाउद्दीन ने बताया की दिनांक 12 07 24 को माउंट लिटेरा जी स्कूल और इलेक्ट्रॉनिक वर्ल्ड फुटबॉल टीम के बीच खेला जाएगा।
द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए शिवहर संवाददाता विनोद सिंह राजपूत की रिपोर्ट!