सुगौली से दानापुर जाने वाली डेमू ट्रेन में भीड़ लगातार बढ़ रही है। ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाने की मांग तेज हो गई है। यह ट्रेन सुबह 5 बजे सुगौली से खुलती है। सीतामढ़ी स्टेशन सुबह 8 बजे पहुंचती है। दोपहर 12:10 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचती है। यात्रियों ने ट्रेन की समय सारिणी में बदलाव और कोच की संख्या बढ़ाने की मांग की है।
केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सुंदरका ने पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर से पूछा है कि नई समय सारिणी कब लागू होगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन संख्या 15515/15516 में कोच बढ़ाने की मांग लंबे समय से हो रही है। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुंदरका और डीआरयूसीसी के पूर्व सदस्य आलोक कुमार ने रेलमंत्री, सांसद और रेलवे अधिकारियों से मांग की है कि कोच की संख्या
तुरंत बढ़ाई जाए। ट्रेन को पटना जंक्शन तक ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रेन सीतामढ़ी पहुंचते-पहुंचते इतनी भीड़ हो जाती है कि कोच में
पैर रखने की जगह नहीं रहती। पुरुषों के साथ महिलाएं और लड़कियां भी सफर करती हैं। यात्री खड़े होकर या भीड़ में दबकर यात्रा करते हैं।
बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के बेहोश होने का रहता डर
इस ट्रेन में सफर कर रहे यात्री मनीष कुमार, प्रमोद सिंह, प्रमीला देवी आदि ने बताया कि गर्मी में भीड़ के कारण छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुगों के बेहोश होने की आशंका बढ़ जाती है। वहीं श्री सुंदरका और आलोक कुमार ने कहा कि ट्रेन की समय सारिणी यात्रियों की सुविधा के अनुसार तय हो। स्टेशनों के बीच लगने वाले अतिरिक्त समय को घटाया जाए। ट्रेन में तीन एसी कोच सहित कुल 22 कोच किए जाएं। उन्होंने कहा कि ट्रेन सुबह 10 बजे पटना पहुंचे। शाम 5:30 बजे पटना से वापस खुले। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन की उपयोगिता बढ़ेगी। रेलवे को राजस्व भी ज्यादा मिलेगा।
