सीतामढ़ी में एक महिला ने एसआरके सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में तीन बच्चों को जन्म लिया है। बथनाहा के गोवर्धनपुर गांव की एक महिला ने अस्पताल में प्रसव के बाद तीन बच्चों को जन्म दिया। प्रसव के बाद तीनों बच्चे और महिला स्वस्थ हैं। एकसाथ तीन-तीन बच्चों के जन्म से मां प्रियंका और पिता गुड्डू कुमार बेहद खुश हैं। गुड्डू के परिजनों भी फूले नहीं समा रहे हैं। उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं है।
इन बच्चों के सुरक्षित प्रसव के लिए डॉक्टरों ने सिजेरियन डिलीवरी के जरिए महिला का प्रसव कराया। महिला के गर्भ में एकसाथ तीन-तीन बच्चे पल रहे हैं, इस बात की जानकारी किसी को न थी। ऑपरेशन के दौरान जब पता चला कि गर्भ में एक नहीं बल्कि तीन-तीन बच्चे हैं तो सभी प्रफुल्लित हो उठे।
चिकित्सक दंपती डॉ. शिवशंकर महतो और डॉ. शबनम आरा ने बताया कि तीनों बच्चे और महिला स्वस्थ हैं। उनके लिए और भी खुशी का क्षण था क्योंकि इससे पहले उनके अस्पताल में कभी एकसाथ तीन-तीन बच्चे पैदा नहीं हुए हैं। डॉ. शबनम ने बताया कि तीनों बच्चे एक-एक मिनट के अंतराल पर हुए। पहला नवजात 10 बजकर 26 मिनट पर हुआ तो दूसरा, 10 बजकर 27 मिनट पर तथा तीसरा 10 बजकर 28 मिनट पर।
डॉ. शबनम ने बताया कि कुदरत का करिश्मा ही कहिए कि महिला का हीमोग्लोबीन महज पांच ग्राम था। उसका ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण था। लिहाजा काफी सतर्कता के साथ ऑपरेशन किया गया और सफल रहा। तीनों ही बच्चों के वजन के बारे में डॉक्टर ने बताया कि एक दो किलो, दूसरा एक किलो नौ सौ ग्राम तथा तीसरा एक किलो आठ सौ ग्राम का है।
बताया जाता है कि महिला को एक बच्ची पहले से है जबकि, उससे पहले एक बेटा हुआ था, जो जीवित नहीं रहा। इस तरह एक बेटी के बाद एकसाथ तीन-तीन पुत्र रत्न की प्राप्ति इस महिला के लिए बड़ी सौगात है। इस बच्चे को देखने-सुनने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई थी।