सीतामढ़ी में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे की मतगणना के बाद परिणाम आ गए हैं। उसके तहत बाजपट्टी से रालोमो प्रत्याशी रामेश्वर कुमार महतो 4322 वोटों से जीते।
सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू भाजपा प्रत्याशी 5,562 वोटो से जीते। परिहार से भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी जीत की हैट्रिक लगाई है वो 16995 मतों से जीती हैं। शिवहर विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी श्वेता गुप्ता 30160 वोटो से जीतीं।
बथनाहा विधानसभा से अनिल कुमार भाजपा प्रत्याशी करीब 41635 मत से जीते। बेलसंड विधानसभा से अमित कुमार रानू लोजपा प्रत्याशी 23048 मतों से जीते।
सुरसंड से जदयू प्रत्याशी प्रोफेसर नागेंद्र राउत 23667 वोट से जीते। भाजपा प्रत्याशी रीगा विधानसभा बैद्यनाथ प्रसाद 33907 वोट से जीते। रुन्नीसैदपुर जदयू प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा 19737 वोट से जीते।
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए, इन मशीनों को सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोसाईपुर, डुमरा स्थित पोल्ड EVM स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया। यह प्रक्रिया अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में पूरी की गई। सीलिंग की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
कुल 85 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
सीतामढ़ी जिले की 8 विधानसभा सीटों पर इस बार कुल 85 प्रत्याशी चुनावी मैदान थे। सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को डबल लॉक सिस्टम में सीलबंद किया गया था। स्ट्रॉन्ग रूम को आयोग के निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुरक्षित किया गया था।
3 लेयर सुरक्षा घेरा लागू किया गया
स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत कड़ी थी। आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार, यहां 3 लेयर सुरक्षा घेरा लागू किया गया था। अंदरूनी सुरक्षा की जिम्मेदारी पारा मिलिट्री फोर्स को सौंपी गई थी, जहाँ कम से कम एक प्लाटून तैनात थी।
24 घंटे निगरानी के लिए CCTV लगाए
24 घंटे निगरानी के लिए CCTV लगाए गए हैं, जिनकी लाइव फीड की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। मॉक पोल के दौरान खराब पाई गई या अप्रयुक्त EVM और VVPAT मशीनों को एक अलग स्ट्रॉन्ग रूम में निर्धारित सुरक्षा प्रावधानों के तहत सुरक्षित रखा गया था।
सभी अभ्यर्थियों को लिखित रूप से सूचित किया गया था कि वे अपने प्रतिनिधियों को स्ट्रॉन्ग रूम की बाहरी निगरानी के लिए नियुक्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों के लिए सीसीटीवी डिस्प्ले की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी।
आज मतगणना दिवस पर अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम को वीडियोग्राफी के बीच खोला गया। इसके बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई।।

