सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड में बड़ी संख्या में छात्रों की आधार आधारित अपार आईडी अब तक जनरेट नहीं हो पाई है। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार प्रखंड में कुल 60,577 अपार आईडी जनरेट हुई हैं, जबकि 33,486 छात्रों की आईडी अभी भी लंबित है। वहीं बीईओ पूनम सिन्हा ने कैंप लगाकर सत्यापन का निर्देश दिए।
प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी किया गया
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए बुधवार को डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ ने परिहार प्रखंड के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी किया। इसमें उन्हें अपार आईडी निर्माण कार्य को अविलंब पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है।
‘हजारों छात्रों का शैक्षणिक रिकॉर्ड अधूरा’
डीपीओ ने स्पष्ट किया है कि अपार आईडी लंबित रहने से बच्चों को छात्रवृत्ति, पोशाक राशि, पाठ्यपुस्तक वितरण, परीक्षा पंजीकरण और अन्य शैक्षणिक योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है। विभाग का मानना है कि स्कूलों की लापरवाही से हजारों छात्रों का शैक्षणिक रिकॉर्ड अधूरा रह जाता है, जिससे विभागीय पोर्टल पर भी बाधाएं आती हैं।
अभिभावकों से दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश
बीईओ परिहार पूनम सिन्हा ने सभी विद्यालयों को विशेष कैंप लगाकर आधार सत्यापन और आईडी जनरेशन की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया है। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों का आधार कार्ड और आवश्यक दस्तावेज स्कूल में उपलब्ध कराएं, ताकि यह कार्य शीघ्रता से पूरा हो सके। विभाग ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

