बिहार में इन दिनों चारों ओर चुनावी माहौल चल रहा है। हर तरफ राजनीतिक पार्टियों का अभियान देखने को मिल रहा है। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुरुषों से अपील की है कि वो अपनी पत्नियों को तलाक न दें। उन्होंने इस बात की याद दिलाई की तलाकशुदा महिलाओं को भत्ता देना पड़ेगा। नीतीश कुमार ने कहा कि तलाकशुदा महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से भत्ता दिया जाता है। जिससे उनके उनको राहत प्रदान की जाती है।
दरअसल बिहार में नीतीश कुमार के सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है। ताकि तलाकशुदा महिला सरकार की आर्थिक मदद से अपना जीवनयापन सही तरीके से कर सकें।
मिलती है 25 हजार सहयोग राशि
सरकारी की इस योजना के तहत तलाकशुदा महिलाओं को रोजगार के जरिए जोड़ा जाता है। इसके साथ ही उनको आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के माध्यम से 25 हजार रुपये की सहयोग राशि दी जाती है। इसके तहत राज्य अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा लाभुकों के खाते में सीधे पैसा भेजा जाता है।
