अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए प्लान बना रही है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल एनडीए को मात देने के लिए एकजुट होने लगे हैं. इसी के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी एक्टिव हो गए हैं और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कोलकाता पहुंचकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इसके बाद वो लखनऊ पहुंचेंगे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे
इन 162 सीटों पर है नीतीश कुमार का फोकस
नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता पर जोर दिया है और उनका पूरा फोकस 162 सीटों पर है. बता दें कि 204 के चुनाव में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल काफी अहम हैं, क्योंकि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं, जबकि बिहार से 40 लोकसभा सीटें और पश्चिम बंगाल से 42 सीटें है. नीतीश कुमार की ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के साथ मुलाकात चुनाव में लोकसभा की 162 सीटों के लिए काफी अहम है
नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के बीच क्या हुई बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुलाकात के दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मिलकर तैयारी करने की जरूरत पर जोर दिया. इस मुलाकात को ‘सकारात्मक’ बताया गया है. राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा, ‘बेहद सकारात्मक बातचीत हुई. विपक्षी दलों को एकसाथ बैठकर रणनीति तैयार करने की जरूरत है.’ वहीं, ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमें यह संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं.’
विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश जारी
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश लगातार जारी है. नीतीश कुमार ने इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. वहीं, ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी के साथ पिछले महीने इसी तरह की बैठकें की थीं.