इन दिनों लोकसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है और बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी दिल्ली में ही हैं. ऐसे में जेडीयू के कई सांसद नीतीश कुमार से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचे. बताया जा रहा है कि बिहार के सीएम अपना हेल्थ चेकअप कराने के लिए दिल्ली में रुके हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली / पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन
दिनों दिल्ली में हैं. मंगलवार को वह दिल्ली में इंडी
गठबंधन की बैठक में शामिल हुए थे. उसके बाद वह
दिल्ली में ही रुके हुए हैं. बताया जा रहा है कि वह अपनी
कुछ स्वास्थ्य संबंधी इश्यू को लेकर चेकअप कराने के बाद
आवास पर पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार से मिलने
उनकी पार्टी के सांसद उनके दिल्ली के के. कामराज लेन
स्थित आवास पर पहुंच गए
सीएम से सिर्फ अनौपचारिक मुलाकात : सीएम नीतीश
कुमार से मुलाकात करने आने वाले सांसदों में जेडीयू के
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संजय सिंह, दिनेश चंद्र यादव
सहित कई अन्य शामिल थे. सांसदों से मिली जानकारी के
अनुसार इसे सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात बताया गया.
चूंकि, अभी संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. जेडीयू
के सभी सांसद उसी में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में ही हैं.
ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी दिल्ली में रुकने की
जानकारी मिलने के बाद पार्टी सांसद उनसे मिलने पहुंच
रहे हैं.
“अभी संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस कारण
पार्टी के सभी सांसद अभी दिल्ली में ही हैं, वहीं इंडी
गंठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने आए हमारे सीएम
नीतीश कुमार भी दिल्ली में ही रुके हुए हैं. इसलिए
अनौपचारिक रूप से हमलोग उनसे शिष्टाचार मुलाकात
करने आए थे.” – दिनेश चंद्र यादव, जेडीयू सांसद
हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली में रुके हैं नीतीश कुमार :
बता दें कि मंगलवार को इंडी गठबंधन की बैठक में भाग
लेने के बाद नीतीश कुमार अपने हेल्थ चेकअप के लिए
दिल्ली में ही रुके हुए थे. मंगलवार को भी उनसे मिलने
उनकी पार्टी के कई सांसद पहुंचे थे और आज भी कई
सांसदों ने शिष्टाचार मुलाकात की. जेडीयू सांसद बता रहे
हैं कि यह सिर्फ एक अनौपचारिक मुलाकात थी. हमलोग
उनका हालचाल लेने गए हुए थे. इस दौरान सांसदों की
सीएम के साथ बैठक भी हुई है.