बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला. यहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दो युवकों को गोली मार दी. घायल युवकों को बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहांं इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. ये घटना जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा के पास की है.
मृतक युवक की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र बाघा के रहने वाले छोटे महतो के बेटे अमित कुमार के रूप में की गई है, जबकि घायल युवक की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. अमित की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली, उन्होंने सदर अस्पताल में पहुंचकर हंगामा और तोड़फोड़ की. इस हत्या से नाराज लोगों ने पुलिस के सामने ही जमकर घंटों तक हंगामा किया.
बगीचे में बैठे थे, तभी की फायरिंग
हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने में पुलिस के पसीने छूट गए. अमित कुमार अपने दोस्त प्रिंस कुमार के साथ बगीचे में बैठा हुआ था, तभी तीन अपराधी आए और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग में अमित कुमार और उसके दोस्त प्रिंस को गोली लग गई. गोली की आवाज सुनकर लोग बगीचे की ओर दौड़े तो अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
घायल अमित और उसके दोस्त प्रिंस को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई, जबकि प्रिंस कुमार अभी जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. जब पुलिस अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा रही थी, तभी उसके परिजन उग्र हो गए और पुलिस के सामने ही हंगामा शुरू कर दिया. यही नहीं अमित के परिजनोंं ने पुलिस से हाथापाई भी की.
पुलिस को घटनास्थल से मिली ये चीजेंं
हंगामें की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझा बूझकर शांत कराया. फिर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गए. वहींं घटनास्थल से पुलिस ने एक मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और तीन खोखे बरामद किए हैं. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. लोगों मेंं भी पुलिस के खिलाफ आक्रोश है.
अमित कुमार बेरियल काटने का काम करता था. इसी बेरियल के कारण ही उसका आपसी विवाद चल रहा था. यही इस घटना का कारण बना. घटना के संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने कहा कि अमित कुमार नगर निगम में बेरियल काटने का काम करता था. आज वो प्रिंस के साथ बघा के पास था, तभी तीन अपराधी आए और फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में अमित और प्रिंस घायल हो गए.
आपसी रंजिश में गोलीबारी
उन्होंंने बताया कि आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया, जहां अमित कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. आपसी रंजिश के कारण गोलीबारी की ये घटना हुई. अमित कुमार के खिलाफ उसके चचेरे भाई ने पिछले दिनों लोहिया नगर में एक मुकदमा दर्ज कराया था. अपने चचेरे भाई के साथ ही उसका आपसी विवाद था.
वहीं परिजनों का कहना है कि बेगूसराय मेंं अपराधी बेखौफ हो गए हैं. वो लगातार बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने साफ तौर से कहा कि पुलिस की मिली भगत के कारण खुलेआम शराब, चरस हफिंग जैसे कारोबार बेगूसराय में फल फूल रहे हैं.
