बिहार में जारी अधिसूचना के अनुसार अब 18 साल की उम्र में ही क्लर्क के पदों पर नियुक्ति संभव है. आपको बता दें कि शहरी निकायों में निम्नवर्गीय लिपिकों की बहाली के लिए आयु सीमा को 18 साल कर दिया गया है. इसके साथ ही नगर निकायों के क्लर्क पदों में से 85 प्रतिशत पर बहाली सीधी होगी.
बिहार नगरपालिका लिपिकीय संवर्ग नियमावली के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने नियुक्ति और सेवा की शर्तों में यह नया प्रावधान किया है. अब इसको लेकर कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद विभाग की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बता दें कि इससे पहले इन पदों पर बहाली के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष निर्धारित थी. जिसको अब संशोधिक करके 18 साल कर दिया गया है. वहीं अब अनुकंपा पर बहाली के लिए भर्ती आयोग की अनुशंसा की जरूरत नहीं होगी. अब अनुकंपा उम्मीदवारों की बहाली पर विभाग ही विचार करेगी.
ऐसे में अब नए संशोधन के बाद 85 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती होगी वहीं 15 प्रतिशत पदों पर योग्यता के अनुसार सुपात्र कार्यालय परिचारियों को वरीयता और योग्यता के आधार पर भरा जाएगा. पहले नियम के अनुसार 85 प्रतिशत पद सीधे और 10 प्रतिशत पद अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए रखे गए थे.