भारत–नेपाल सीमा से आने वाले तेल टैंकरों से अवैध तेल कटिंग करने वाले एक संगठित गिरोह का रामगढ़वा पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में तेल, खाली ड्रम, नकद राशि और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रक्सौल के एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया कि मोतिहारी डीआईयू टीम के प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मझरिया एवं आमोदेई गांवों के साथ-साथ रक्सौल शहर में छापेमारी की गई। इस दौरान रामगढ़वा, पलानवा एवं रक्सौल थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
छापेमारी में पुलिस ने 48 ड्रम भरा हुआ तेल, 23 खाली ड्रम तथा रक्सौल से 9 ड्रम तेल जब्त किया है। इसके साथ ही इस अवैध सिंडिकेट से जुड़े पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में रक्सौल निवासी हाकिम हवारी पिता मस्जिद हवारी, अहिरवा टोला रक्सौल निवासी भुवन राम एवं शशि कुमार राम दोनों पिता चीनी राम, श्यामबाबू कुमार पिता रामप्रसाद राम तथा महेश कुमार पिता झुन्ना साह, निवासी हारनाही का नाम शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड तथा 20 हजार 300 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कारोबारियों ने स्वीकार किया कि इस तेल टैंकर कटिंग गिरोह का मुख्य सरगना भुवन राम है, जो नेपाली टैंकर चालकों से सांठगांठ कर तेल की कटिंग करता था। कटे हुए तेल में इथेनॉल नामक केमिकल मिलाकर उसे बाजार में बेच दिया जाता था।
एसडीपीओ ने बताया कि जिस जमीन पर यह अवैध कारोबार संचालित हो रहा था, उसके मालिकों की भी जांच की जा रही है। जांच में संलिप्तता पाए जाने पर उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस सफल कार्रवाई में सुगौली इंस्पेक्टर अशोक कुमार पाण्डेय, रामगढ़वा थानाध्यक्ष राजीव साह, पलानवा थानाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, एसआई सुमित कुमार, रामेश्वर राम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

