दंरभगा:मौके पर बोलते हुए सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि इस फिल्म से समाज को एक दिशा मिलेगी।उन्होंने कहा कि यह फिल्म जो वास्तविक घटना घटित हुई है,उसी का चित्रण है।फिल्म से समाज एवं खास कर बेटियों को एक दिशा और सीख मिलेगी, बच्चे सतर्क होंगे।
उन्होंने कहा कि हर सभ्य नागरिक को समाज में फैलाए जा रहे विकृति के प्रति जागरूक होना होगा।उन्होंने कहा कि पता नहीं इस फिल्म को कई राज्यों में बैन क्यों किया गया है।कलाकारों पर बैन लगाना उचित नहीं है।उन्होंने कहा की बीजेपी शासित कई राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है,जो सराहनीय कदम है।उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए बिहार में भी इसे टैक्स फ्री करने का आग्रह किया।
सांसद ठाकुर ने कहा की देश के अंदर कई तत्व और संस्था विभिन्न तरह के देश विरोधी और समाज विरोधी कार्य को अंजाम देने में लगे है और देश भर में बड़े पैमाने पर कराया जा रहा धर्मांतरण और लव जेहाद उसी का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक पार्टी और संगठन इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं,कई लोगों ने फिल्म डायरेक्टर के आंख निकालने पर कई लाख इनाम की घोषणा कर रखा है।जो सभ्य समाज में बर्दाश्त योग्य नहीं है।
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि देश में कई सामाजिक कुरीतियां पर फिल्म बनी है,द केरला स्टोरी भी उसी में से एक है।सांसद ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक सहित पूरी टीम को इस सराहनीय और साहसिक प्रयास के लिए धन्यवाद दिए।इस दौरान नगर विधायक संजय सरावगी,हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी,लोकसभा प्रभारी राम कुमार झा लोकसभा संयोजक मनीष जायसवाल,प्रदेश मंत्री धर्मशिला गुप्ता,सुजीत मल्लिक,अभयानंद झा,प्रेम कुमार मिश्रा,मनोज कुमार झा,ज्योति कृष्ण झा,रजनीश सुंदरम,मुनींद्र यादव,सभी मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।