अगर आप सोचते हैं कि बच्चा होना बहुत आसान बात है तो 6 साल के इन जनाब से मिलकर आपकी सोच जरा बदल जाएगी. नन्हीं सी उम्र में ये जनाब अपने पिता से इतने तंग आ गए कि पुलिस चौकी जा पहुंचे और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा आए. पिता का जुर्म क्या था… जुर्म था कि वह इन साहब को डांटते हैं. मामला है मध्य प्रदेश के धार जिले का है, जहां की बीकानेर पुलिस चौकी पर ये जनाब पहुंचे हुए थे.
मामला मनावर थाना की बाकानेर पुलिस चौकी का है. यहां एक मासूम बच्चा आ पहुंचा. छह साल का ये बच्चा अपने पिता से इस कदर नाराज था कि उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने पुलिस चौकी आ गया. दरअसल, बच्चे को पिता का डांटना पसंद नहीं आया. फिर क्या था, मासूम ने इस बात को दिल पर ले लिया और घर के पास मौजूद पुलिस चौकी में रोते हुए जा पहुंचा. सहायक उपनिरीक्षक गोरेलाल शुक्ला ने बच्चे को रोता देखा तो कुर्सी पर बिठा दिया और उसकी नाराजगी की वजह पूछी.
‘पापा के खिलाफ कार्रवाई करेंगे’
इस पर मासूम बच्चे ने रोते हुए बताया कि पिता ने उसे मारा है. आए दिन वह नदी के पास और सड़क की तरफ नहीं जाना है कह कर डांटते हैं, जिसकी रिपोर्ट लिखाने आया हूं. बच्चे ने कहा कि मेरी रिपोर्ट लिखकर मेरे पिता को थाने में बंद कर दो. इस दौरान मासूम बच्चे की बातें सुनकर चौकी में मौजूद सभी पुलिसकर्मी दंग रह गए और पुलिस ने मासूम की पूरी बात सुनी और प्यार से समझाया कि रोज स्कूल जाना और मस्ती नहीं करना, हम तुम्हारे पापा के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
पुलिस ने समझा-बुझाकर बच्चे को भिजवाया घर
उपनिरीक्षक गोरेलाल शुक्ला ने बच्चे को आश्वासन दिया और उसे घर भिजवाया. हालांकि चौकी प्रभारी अश्विन चौहान ने बच्चे के घर पर पहुंचकर पिता को भी समझाया और ध्यान रखने की हिदायत दी. साथ ही कहा कि कई दिनों तक बच्चे के पिता और बच्चे पर नजर रखी गई. इसमें यह भी देखा गया कि बच्चा परिवार में पिता के साथ कैसी स्थिति में है. पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चा अपने पिता के साथ पूरी तरह से खुश है.