बिहार को बहुत जल्द पांच नई ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। जिसमें चार अमृत भारत ट्रेन होंगी। इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहारवासियों के सुगम आवागमन हेतु कई नई ट्रेनों का सौगात दी जा रही है। जिसमें पटना-नई दिल्ली के बीच रोजाना, दरभंगा-लखनऊ और मालदा टाउन से लखनऊ के बीच एक-एक साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलेगी। साथ ही सहरसा और अमृतसर के मध्य अमृत भारत ट्रेन शामिल हैं। इसके साथ ही जोगबनी से तमिलनाडु लिए एक नई ट्रेन चलाई जाएगी।
इसके अलावा बिहार में जल्द ही दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क आफ इंडिया (एसटीपीआई) का उद्घाटन किया जाएगा । इनमें 53 करोड की लागत से पाटलिपुत्र में तथा 10 करोड़ की लागत से दरभंगा में निर्मित एसटीपीआई शामिल हैं। अन्य परियोजनाओं में 1156 करोड़ की लागत से 53 किमी लंबी भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाईन, 2017 करोड़ रुपये की लागत से 104 किमी लंबी बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया का दोहरीकरण और 3000 करोड़ की लागत से 177 किमी लंबी रामपुर हाट-भागलपुर का दोहरीकरण परियोजनाएं शामिल हैं।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि 2014 से अब तक पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के रेल बजट में 9 गुना इजाफा किया है और इसे 10,000 करोड़ तक ले गए हैं। 111 किलोमीटर अररिया-घाघरिया लाइन का काम पूरा हो चुका है। समस्तीपुर-दरभंगा लाइन के दोहरीकरण में अच्छी प्रगति हुई है। पटना और दिल्ली के बीच रोजाना अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। वहीं दरभंगा और लखनऊ के बीच वीकली अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी। बिहार उन राज्यों में से एक है जहां सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चलती हैं।
