4 लाख से लेकर 6 लाख तक का सालाना पैकेज
सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सीतामढ़ी में लगातार मेधावी छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट के लिए ऑन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव जारी हैं। इसके तहत यहां के करीब 2 दर्जन छात्र-छात्राओं का बेंगलुरु स्थित एकेडेमोर(Academor) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्लेसमेंट हुआ है। कंपनी ने एसआईटी के छात्र छात्राओं को 4 लाख से लेकर 6 लाख तक का सीटीसी सालाना का पैकेज दिया है।
इनमें एसआईटी सीतामढ़ी के अधिकांश छात्र छात्राएं 2019-2023 बैच के है। प्लेसमेंट होने वाले में कंप्यूटर साइंस ब्रांच के मिताली सिंह, साक्षी शंकर, श्रेया श्रीवास्तव, प्रतीक्षा राय, सैलजा कुमारी ,सरोज कुमार, रवि रंजन, रिशुतोष राज, पियूष प्रभाकर, गौरव कुमार शामिल है। वहीं सिविल इंजीनियरिंग के रुचि कुमारी, सरस्वती कुमारी, दीपक कुमार, शिवम कुमार, हनी रोज, सौरभ सिन्हा, ओम प्रकाश, मनजोत सिंह शामिल है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के यशवीर सिंह व वर्षा कुमारी व रंजीत कुमार मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से हैं। इनका एकेडेमोर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एकेडमिक काउंसलर के तौर पर सालाना 4 से 6 लाख सीटीसी के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ हैं।
बड़ी कंपनियों के माध्यम से हो रहा है प्लेसमेंट
एसआईटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के हेड मनोज पोद्दार एवं कंप्यूटर साइंस ट्रेनिंग और प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर निशांत कुमार कहा कि हमारी प्लेसमेंट सेल लगातार देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के माध्यम से लगातार संस्थान के बच्चों का प्लेसमेंट करवा रही है और भविष्य में संस्थान के और भी अधिक से अधिक बच्चों को यहां से अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट मिले इसके लिए लगातार हम लोग काम कर रहे हैं प्लेसमेंट लगने वाले सभी विद्यार्थियों को वह इस आईटी मीडिया प्रभारी आशीष कुमार सहित सभी शिक्षक ने दी बधाई है
प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार ने प्लेसमेंट होने वाले सभी बच्चों को बधाई दी है। कहा कि ऑन ड्राइव प्लेसमेंट का फायदा इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं को मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि संस्थान में बच्चे के प्लेसमेंट के लिए पालक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है जिसका काम अधिक से अधिक संस्थान से बच्चों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन के लिए काम करना है यह प्लेसमेंट सेल का परिणाम ही है कि अब संस्थान से लगातार बच्चों का चयन अच्छे पैकेज पर हो रहा है।