पटना: बिहार के दौरे पर जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आने वाले हैं. इसको लेकर बिहार में तैयारियां जोरों पर है. पीएम मोदी और गृह मंदिर अमित शाह यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं. दोनों के आने से पहले बिहार में हर तरह की तैयारी पूरी की जा रही है. अमित शाह का बिहार आगमन अप्रैल के महीने में होगा जबकि पीएम मोदी मई-जून में पटना आएंगे.
पीएम मोदी और अमित शाह अलग-अलग कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
दरअसल पीएम मोदी और अमित शाह का बिहार दौरा अलग-अलग कार्यक्रमों का है. गृह मंत्री अमित शाह 23 अप्रैल को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शिरकतत करेंगे. जबकि पीएम मोदी बिहार विधानसभा भवन शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह का समापन मई-जून में
पीएम मोदी को विधानसभा भवन शताब्दी समारोह के समापन में शिरकत करना है. इसको लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम का समापर मई-जून में होगा. इस कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में पीएम मोदी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी ने पटना आने की इच्छा जाहिर की है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही किया था. इसी कार्यक्रम में महामहिम रामनाथ कोविंद शामिल हुए थे.
भोजपुर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह
वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह 23 अप्रैल को भोजपुर पधारेंगे. यहां आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत देशभर भर में स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की जन्मस्थली पर केंद्र सरकार की तरफ से कार्यक्रमों का आयोजन की तैयारी चल रही है. इसी के तहत भोजपुर (आरा) के जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे. जहां भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है. गृह मंत्री के इस दौरे के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा की तरफ से साफ कर दिया गया है कि यह गृह मंत्री का गैर राजनीतिक कार्यक्रम है.