सीतामढ़ी। जिले के आठ केन्द्रों पर 23 जुलाई को एकल पाली में आयोजित होने वाली केन्द्रीय चयन पार्षद की सिपाही भर्ती के लिए तृतीय चरण की लिखित परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को केन्द्रों पर पूरे दिन परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लानिंग का काम किया गया। जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित कराने के लिए सभी केन्द्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। गठित टीम को परीक्षा के दौरान केन्द्रों का भ्रमण कर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने का गाइडलाइन दिया गया है।
सभी केन्द्रों पर स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर केन्द्राधीक्षकों समेत परीक्षा संचालन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने परीक्षा संचालन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों, प्रतिनियिुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों व वीक्षकों को अपने अपने निर्धारित केन्द्रों पर समय से पहुंचने का निर्देश दिया है। साथ ही केन्द्राधीक्षकों को केन्द्र पर परीक्षार्थियों की थ्री लेयर तलासी की व्यवस्था करने को कहा गया है।
उधर एमपी हाईस्कूल के केन्द्राधीक्षक बैद्यनाथ बैठा, कमला गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र के केन्द्राधीक्षक मो. कमरुल होदा ने वीक्षकों के साथ केन्द्र पर परीक्षार्थियों को बैठाने के लिए सीट प्लानिंग किया। साथ ही परीक्षा संचालन को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिया। परीक्षा में शामिल होंगे 4600 परीक्षार्थी जिले के आठ केन्द्रों पर आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में तीसरे चरण की परीक्षा में 23 जुलाई को 4600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा जिला परीक्षा नियंत्रक सह डीएम को दी गई सूची के अनुसार एमपी हाईस्कूल केन्द्र पर 800 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इसी तरह कमला गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर 900, हाईस्कूल बरियारपुर केन्द्र पर 650, मिडिल स्कूल बरियारपुर केन्द्र पर 400, एमआरडी गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर 650, लक्ष्मी हाईस्कूल केन्द्र पर 500, मथुरा हाईस्कूल केन्द्र पर 450, नगरपालिका मिडिल स्कूल केन्द्र पर 250 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। केन्द्र पर मोबाइल व घड़ी के साथ प्रवेश पर रोक: केन्द्रीय चयन पार्षद द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने केन्द्रों पर परीक्षार्थियों समेत कर्मियों को मोबाइल फोन के अलावा किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक समान के साथ प्रवेश पर रोक लगा दी है।
इसके तहत केन्द्र पर परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, पहचान पत्र व बॉल प्वांट पेन के अलावा कोई भी अन्य प्रतिबंधित सामग्री मोबाइल, ब्लुटुथ, वाई-फाई, गैजेट इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वांच, कैलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सीसीटीवी से होगी परीक्षा की निगरानी: तृतीय चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा से परीक्षा के गतिविधियों की निगरानी की जाएगी। साथ ही परीक्षार्थियों का डिजिटल बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। केन्द्रीय चयन पर्षद के गाइडलाइन के तहत बायोमेट्रिक तरीके से परीक्षार्थियों का बाये अंगूठे का निशान लिया जाएगा।
परीक्षार्थियों का वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। 11 बजे के बाद नहीं मिलेगी प्रवेश: तृतीय चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा केन्द्रों पर 09:30 बजे अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम के साथ ही प्रवेश शुरु हो जाएगा। 12 बजे से शुरु होने वाली परीक्षा को लेकर केन्द्रों पर 11 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जाम से बचने के लिए पहले पहुंचे परीक्षार्थी: जिले के आठ केन्द्रों पर आयोजित होने वाली तृतीय चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को जाम से बचने के लिए तीन घंटा पहले केन्द्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है। डीईओ राघवेन्द मणि त्रिपाठी ने कहा है कि शहर में जाम से बचने के लिए संबंधित परीक्षार्थी तीन घंटा पहले केन्द्र पर पहुंचने का प्रयास करे। उन्होंने कहा है कि केन्द्रीय चयन पार्षद के गाइडलाइन के अनुसार 23 जुलाई को एकल पाली में 12 बजे से दो बजे तक परीक्षा संचालित होगी।
