सीतामढ़ी व्यवसायी वसीम उर्फ पुट्टू खान हत्याकांड अब पुलिस के लिए रहस्य बनता जा रहा है। इस सनसनीखेज वारदात में अब तक कई चौंकाने वाले मोड़ सामने आ चुके हैं। वहीं दूसरी ओर, न्यायालय ने प्राथमिकी में नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा चुकी है और जल्द ही मामले में कुछ और अहम खुलासे हो सकते हैं। बता दे कि पूरे कांड में पहले मृतक पुट्टू खान का वीडियो वायरल हुआ,
जिसमें उन्होंने अपने हत्यारों के तौर पर भाजपा नेता समेत कई नेता और जनप्रतिनिधियों का नाम लिया था। इसके बाद परिजनों द्वारा दर्ज प्राथमिकी में भी कुछ उक्त लोगो का नाम दर्ज किया गया, जिसके बाद भाजपा नेता देवेन्द्र साह ने अपना वीडियो बयान जारी करते हुए पुरे प्रकरण का मास्टर माइंड राजद के पूर्व सांसद को बताये जाने के बाद पूरे मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया। इस बीच देवेन्द्र साह के भाई सुरेन्द्र साह ने डीजीपी सहित वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर इसे राजनीति साजिश बताया। कहा कि पुराने वीडियो को ताजा बताकर राजनीति साजिश के तहत निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है।
निष्पक्ष व गहन जांच से इसका खुलासा हो जाएगा। वहीं मामले में उस समय और बड़ा मोड़ आ गया जब कुख्यात अपराधी राकेश यादव के गिरोह की ओर से एक पर्चा वायरल किया गया, जिसमें इस हत्याकांड की पूरी जिम्मेदारी ली गई। पर्चे में साफ तौर पर लिखा गया कि यह हत्या एक पुरानी दुश्मनी और बदले की भावना से की गई है।
नेपाल में फरार होने की आशंका
इधर, जानकारों का कहना है कि पुलिस के हत्थे चढ़ने के भय से पुट्टू हत्याकांड में फंसे लोग नेपाल फरार हो गए हैं। दूसरे प्रदेश में भी भाग जाने की भी चर्चा की जा रही है। वैसे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आरोपित कोर्ट में या पुलिस के समक्ष सरेंडर नहीं किए तो इनकी कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। कुर्की की तैयारी में भी पुलिस जुट गई है। यानी पुलिस द्वारा शीघ्र कोर्ट से कुर्की जब्ती की अनुमति मांगी जाएगी।
पिछले दिनों आए डीआईजी भी
सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा के नेतृत्व में गठित एसआइटी चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि अबतक छह आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है। अबतक दो नामजद अभियुक्त ही पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुट्टू खान हत्याकांड हाइप्रोफाइल कांड बन गया है। मर्डर को लेकर पुलिस पूरी गंभीर है। पिछले दिनों तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा भी घटना का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचे थे। वे इस केस के आइओ से अबतक की तफ्तीश की जानकारी लिए थे।
शूटर की गिरफ्तारी भी बनी चुनौती
हत्या को अंजाम देने वाले तीन शूटर भी पुलिस पकड़ से बाहर है। एसआईटी शूटरों की तलाश में पड़ोसी शिवहर जिले में भी छापेमारी की है। बता दें कि हत्या के दौरान के सीसीटीवी फुटेज में तीन अपराधी दिखे थे। हत्या के तीसरे दिन राकेश यादव गिरोह ने पर्चा जारी कर पुट्टू खान की हत्या की जिम्मेवारी ली थी। इस पर्चा में नंद किशोर यादव की हत्या का बदला लेने की बात कही गई थी।
