राजनीतिक घमासान के बाद पटना के तरेत पाली मठ में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमत कथा शनिवार शाम से शुरू हो गयी। बाबा बागेश्वर ने कहा कि अगले पांच दिनों तक बिहार के लोगों को सुंदरकांड सुनाएंगे। उन्होंने सुंदरकांड की विशेषताओं से भक्तों को अवगत कराया। बिहार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में सदैव राम नाम की पावन धारा बहती रहती है। समूचे बिहार में हनुमान जी के नाम पर बहार आ गई है। उन्होंने कहा, ‘जब बात भगवान राम की होगी, तो भारत हिंदू राष्ट्र बन जायेगा।’ धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि यह जल्द होने वाला है।
आपको बता दें कि हनुमत कथा में गिरिराज सिंह, रवि शंकर प्रसाद, विजय कुमार सिन्हा, और सम्राट चौधरी जैसे बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहे। बाबा ने कथा करते हुए कहा, ‘हम एक बार एक महात्मा जी को मिले, उन्होंने मुझसे कहा महाराज जी आप हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं क्या हिन्दू राष्ट्र बन पायेगा, हमने मुस्कराकर कहा हिन्दू राष्ट्र तो बना बनाया है बस घोषणा बाकी है और घोषणा भी जल्दी हो जायेगी। फिर महात्मा जी ने पूछा कि ये कैसे संभव है? हमने बताया बागेश्वर बालाजी के यहां सबकी अर्जी लगती है, उनकी मर्जी होती है हमारे भी अर्जी है राम जी की मर्जी होगी काम सफल हो जाएगा। हमें उन परमात्मा का ध्यान रखते हुए अटूट भरोसा रखना पड़ेगा। जैसे लंका जाने के लिए राम जी पत्थर जोड़ देते हैं वैसे ही हिन्दू राष्ट्र के लिए राम जी अपनी सेना को जोड़ देंगे। हनुमान जी के भक्तों को भी विचार करना चाहिए।’
धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में आतंकी हमले की आशंका, अलर्ट जारी
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम 13 मई से 17 मई तक होने वाला है। उनके कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी किया है। पटना जिला प्रशासन ने बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में आतंकी हमले की आशंका जताई है। सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती का आदेश जारी कर दिया है। आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थकों द्वारा फूल बरसा कर और जय श्री राम के नारों से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और राम कृपाल यादव भी उनके साथ दिखे।