अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो आप इससे जुड़ी यह खबर जरूर पढ़ लीजिए. केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों को तमाम तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. पीएम किसान गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को प्रति माह 5 किलो गेहूं मुफ्त दी जाती है. इसके अलावा राज्य सरकारों की तरफ से भी तमाम तरह की योजनाएं कार्ड धारकों के लिए चलाई जा रही हैं.
29 लाख बीपीएल परिवारों को पीले राशन कार्ड
हरियाणा सरकार ने राज्य के 29 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले) परिवारों को नए साल पर पीले राशन कार्ड का तोहफा देने जा रही है. 29 लाख परिवारों को नए पीले राशन कार्ड मिलने से उनकी बल्ले-बल्ले हो जाएगी. सभी लाभार्थियों को पीले कार्ड ऑनलाइन जारी किये जाएंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इन्हें एक क्लिक के माध्यम से वितरित करेंगे. इसके अलावा सरकार ने बीपीएल कार्ड के लिए सालाना न्यूनतम आय 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये कर दी है.
पहले साढ़े 11 लाख थे बीपीएल परिवार
सरकार की तरफ से सालाना आमदनी का दायरा बढ़ाने से लाभार्थी परिवारों की संख्या बढ़कर 28.93 लाख हो गई है. अभी तक प्रदेश में बीपीएल परिवारों की संख्या 11.50 लाख थी. बीपीएल के तहत आने वाले परिवारों का एक बार फिर से सर्वे कराने के लिए मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किया था. इसके आधार पर नई लिस्ट जारी की गई है. आपको बता दें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र परिवारों को सरकार की तरफ से ‘अंत्योदय अन्न योजना परिवार’ और प्राथमिक परिवार श्रेणियों में बांटा गया है.
PMGKAY के तहत राशन वितरण का आखिरी महीना
अंत्योदय परिवारों को 35 किलो और बीपीएल, ओपीएच परिवार को 5 किलो अनाज 2 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाता है. इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से सितंबर में कोरोना महामारी के दौरान शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को दिसंबर तक जारी रखने का ऐलान किया गया था. इस हिसाब से केंद्र सरकार की तरफ से तहत राशन वितरण का यह आखिरी महीना है. इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 5 किलो गेहूं मुफ्त दी जाती है.