IIMT कॉलेज की ओर से एक होर्डिंग लगाई गई है जिसमें दावा उनके एक छात्र को ₹1.08 करोड़ का जॉब पैकेज मिलने का दावा किया गया है. इस होर्डिंग में एक स्टूडेंट की फोटो भी लगी है लेकिन अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कॉलेज ने अपनी होर्डिंग पर जिस छात्र को ‘करोड़ों का पैकेज’पाने वाला बताया है वह कोई और नहीं, बल्कि एक आम रेहड़ी वाला है जो मेहनत-मजदूरी करके अपनी रोजी-रोटी कमाता है.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में इस फर्जी दावे का पर्दाफाश किया गया है.वीडियो में दिखाया गया कि जिस शख्स की तस्वीर को होर्डिंग पर सफल छात्र के रूप में प्रचारित किया गया, वह वास्तव में एक आइसक्रीम बेचने वाला है. यह खुलासा न सिर्फ कॉलेज की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है, बल्कि उन तमाम छात्रों और अभिभावकों के भरोसे को भी तोड़ता है जो ऐसे दावों पर यकीन करके संस्थानों में दाखिला लेते हैं.
यह मामला नया नहीं है. कई निजी कॉलेज और कोचिंग सेंटर अक्सर बड़े-बड़े पैकेज के दावे करके छात्रों को आकर्षित करते हैं.वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि जिस शख्स को करोड़पति छात्र बताया गया वह रोजमर्रा की मेहनत से गुजारा करने वाला बताया गया है.इस वीडियो में उस शख्स से भी बात की गई है.सोशल मीडिया पर इस खुलासे के बाद लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. कई यूजर्स ने इसे शिक्षा के नाम पर धोखा करार दिया है.एक सौरव नाम के यूजर ने लिखा है कि मेरा क्या मैं तो उसी कॉलेज में जा रहा हूं.
