सीतामढ़ी शहर के सटे मोहनपुर में रेलवेकर्मी के घर डकैती की वारदात मंगलवार की रात को हुई। करीब आठ से 10 लाख रुपये की डकैती हुई है। एक दर्जन से अधिक डकैत थे। किरायेदार ने आवाज देकर दरवाजा खुलवाया। इसके बाद एक-एक कर डकैत अंदर घुस गए। उसके बाद पिस्टल के बलपर कब्जे में लेकर लूटपाट की। गहने, नगद व किमती सामान उठाकर ले गए। तकिया के खोल रखकर सभी लेकर चले गए।
पीड़िता चंचला कुमारी ने बताया कि पति अनिल कुमार सीतामढ़ी जंक्शन पर टेक्निशियन के रूप में कार्यरत हैं। वहीं एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। कुछ टेक्निकल साक्ष्य मिले हैं,उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।