सुपौल जिले के छातापुर थानाक्षेत्र के माधोपुर पंचायत वार्ड संख्या चार स्थित राम टोला में शुक्रवार की रात शौचालय के उपयोग को लेकर महिलाओं के बीच हुए मामूली विवाद में एक भाई ने अपने सगे भाइयों और भतीजे पर गोली चला दी। फायरिंग में बड़े भाई डॉ. सुशील कुमार राम को गोली लग गई। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वो चार भाइयों में सबसे बड़े थे और फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में कार्यरत थे। उनकी छह बेटियां बंदना, खुशबू, गुंजन, प्रियंका, अर्चना और अंशु प्रिया और एक पुत्र गौतम कुमार है। इस घटना के बाद से पत्नी रंभा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
फायरिंग में उनका छोटा भाई सुनील कुमार राम (उम्र 36 वर्ष), जो प्रा.वि. माधोपुर काजी टोला में प्रभारी प्रधानाध्यापक और बीएलओ हैं, उन्हें भी दो गोलियां लगी हैं, जबकि उनके पुत्र गुड्डू कुमार राम (उम्र 19 वर्ष) के हाथ बांह में गोली लगी है। तीनों को पहले छातापुर सीएचसी लाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। डॉ. सुशील की मौत सदर अस्पताल सुपौल में इलाज के दौरान हुई, जबकि अन्य दोनों का इलाज जारी है।
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी चंदन कुमार राम को घर के पीछे झाड़ियों से घायल अवस्था में पकड़ा, जिसे सीएचसी में पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है। मौके से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है, हालांकि हथियार अभी तक नहीं मिल सका है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
