बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी रविवार को महामहिम राज्यपाल से मिले। उनसे मुलाकात के बाद बाहर निकलते ही सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार को आड़े हाथ लिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में अराजकता की स्थिति है। यहां बालू माफिया, शराब माफिया और जमीन माफिया लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछली बार लालू जी की मिट्टी घोटाले में उनकी सारी संपत्ति उजागर हुई थी, उसी तरह की स्थिति बिहार में भी बनेगी। उन्होंने मांग की कि इसलिए इस मामले में कार्रवाई की जाए।
बिहार में है अराजकता की स्थिति’
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की स्थिति यह है कि बिहार में विकास की पुण्यतिथि हो चुकी है और सुशासन की बरसी है। आज स्थिति पूरी तरह भययुक्त हो गई है। बिहार में अराजकता की स्थिति है। बिहार में बालू माफिया, शराब माफिया और जमीन माफिया लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए हम लोगों ने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि आप इस पर संज्ञान लें और ठोस कार्रवाई करें।
‘तीन बार जमीन घोटाला किया नीतीश जी ने’
म्राट चौधरी ने कहा कि करीब 17 सौ करोड़ का ब्रिज गिर गया, लेकिन नीतीश जी के कान पर जूं नहीं रेंगी। बिहार में प्रधानमंत्री जी ने एम्स देने का काम 2015 और 2016 में किया। 1264 करोड़ रुपए अलॉट किया। बाद में उन्होंने यहां पर डायरेक्टर की प्रतिनियुक्ति भी की। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश जी तीन बार जमीन घोटाला कर चुके हैं। पहली बार 220 एकड़ देने का निर्णय किया जब हम लोग सरकार में थे। 89 एकड़ जमीन हस्तांतरित भी कर दी गई और मिट्टी भराई का काम भी 64 करोड़ का किया गया। सम्राट ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब फिर नीतीश जी ने कहा है कि हम नई जगह जमीन देंगे और 350 करोड़ का नया मिट्टी घोटाला करने का काम करेंगे।