सीतामढी स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कॉलेज का कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भ्रमण किया। एसआईटी के सभी प्रोफेसर के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने शैक्षणिक संस्थान के अंदर बने प्रयोगशाला, वर्गकक्ष, हॉस्टल एवं इंजीनियरिंग के अलग-अलग शाखाओं आदि को बारीकी से देखा और जानकारी हासिल की।
इस दौरान स्कूली बच्चों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हो रहे दिन प्रतिदिन बदलाव एवं अत्याधुनिक मशीनों के बारे में भी बताया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ• सुनील कुमार ने बताया कि बिहार दिवस पर 300 छात्र-छात्राओं को संस्थान भ्रमण कराने का आदेश शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव से प्राप्त हुआ था। जिसे ध्यान में रखते हुए पूर्व से ही सारी तैयारी की गई थी। सभी विभागाध्यक्षों द्वारा प्रयोगशाला भ्रमण के लिए रूट तैयार कर छात्रों को आधुनिक मशीनों एवं इनके संचालन के बारे में अवगत कराया गया।
छात्र केंद्रीय पुस्तकालय, कंप्यूटर केंद्र, भाषा प्रयोगशाला एवं कर्मशाला देखकर काफी उत्साहित नजर आए। नामांकन पदाधिकारी प्रो•अरुण कुमार के द्वारा छात्र-छात्राओं को संस्थान में संचालित इंजीनियरिंग के अलग-अलग शाखाओं में प्रवेश लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएं छात्रों को 12th में उत्तीर्ण करना आवश्यक है|इंजीनियरिंग कोर्स के लिए गणित तथा भौतिकी विषय होना अनिवार्य है। परीक्षा में सामान्य छात्रों को 45% अंक तथा आरक्षित श्रेणी के छात्रों को 40% अंक लाना अनिवार्य है।भ्रमण के दौरान कार्यक्रम के एसआईटी नोडल पदाधिकारी आशीष कुमार जिला नोडल अधिकारी आयुष कुमार, प्राध्यापक समेत विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
प्रो•सादिक नईम और प्रो• धर्मवीर कुमार ने पीपीटी के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच में कॉलेज के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में करीब 1200 छात्र-छात्राओं वर्तमान में पढ़ते हैं इन्हीं क्रम में आगे उन्होंने कहा कि कॉलेज में करीब 6 हॉस्टल उपलब्ध है जिसमें तीन बॉयज और तीन गर्ल्स हॉस्टल उपलब्ध है करीब-करीब बॉय और गर्ल हॉस्टल में 600 करीब छात्र-छात्राओं रहते हैं। सभी ब्रांच के एचओडी मौजूद रहे।(i) कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग HOD प्रो• सादिक नईम (ii) मैकेनिकल इंजीनियरिंग HOD प्रो• आशीष कुमार (iii) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग HOD डॉ• इरशाद आलम (iv) सिविल इंजीनियरिंग HOD डॉ• शशि कुमार
खेल-कूद- इंचार्ज प्रो• नीरज कुमार ने कहा कि बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो शैक्षणिक गतिविधियां पढ़ाई में अधिक रुचि प्रदर्शित नहीं करते हैं परंतु उन विभिन्न खेलों और शारीरिक दक्षताओं में इतनी तेज तरार होते हैं कि किसी प्रतियोगी को अपने सामने टिकने नहीं देते हैं पढ़ाई के साथ मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेल-कूद अति आवश्यक है.
ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल इंचार्ज मनोज कुमार पोदार ने कहा कि वर्तमान समय में भारत में इंजीनियरिंग का दायरा अपने चरम पर है, और बार-बार इस पर जोर दिया गया है कि हर साल प्रतिष्ठित निगमों में छात्रों की संख्या बढ़ जाती है।इंजीनियरिंग क्षेत्र में बनी विशेषज्ञता के कारण ये अवसर बहुत अधिक मात्रा में हैं, जिसका अर्थ यह भी है कि ऐसे पेशेवरों की मांग है जो अपने अद्यतन शैक्षिक अनुभव, मजबूत सैद्धांतिक समझ और व्यावहारिक अनुप्रयोग के कौशल की मदद से तकनीकी सफलता की पेशकश कर सकते हैं। इन सीखों में से, कभी भी बंद होने की संभावना नहीं है।
एग्जाम डिपार्टमेंट इंचार्ज डॉ• राजीव रंजन ने बच्चों के बीच में इंजीनियरिंग कॉलेज में भिन्न-भिन्न तरीके से एग्जाम एवं कई ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी आगे उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश बारे में भी विस्तार से बताया परीक्षा के लिए सही पुस्तकों तथा पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करें।परीक्षा की तैयारी के लिए एक उपयुक्त समय सारणी बनाए तथा उसके अनुसार तैयारी करें।कठिन विषयों को ज्यादा समय देकर उनकी सही से तैयारी करें।परीक्षा की तैयारी के समय अपनी सेहत का जरुर ध्यान रखें तथा योग आदि करें।परीक्षा की तैयारी को लेकर तनाव न रखें तथा सही से तैयारी करें।
स्कॉलरशिप इंचार्ज प्रो•इफ्तिखार अहमद ने कहां की आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट www.pmsonline.bih.nic.gov में जाकर आवेदन अप्लाई कर सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। गरीबों के लिए यह योजना बहुत ही अच्छा है जो बिहार निवासी आर्थिक समस्या के कारण शिक्षा नहीं ले पा रहे थे अब वे शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
लाइब्रेरी इंचार्ज चंद्र भूषण यादव ने कहा कि पुस्तकालय वह स्थान है जहाँ विविध प्रकार के ज्ञान, सूचनाओं, स्रोतों, सेवाओं आदि का संग्रह रहता है। पुस्तकालय शब्द अंग्रेजी के लाइब्रेरी शब्द का हिंदी रूपांतर है। लाइब्रेरी शब्द की उत्पत्ति लेेटिन शब्द लाइवर से हुई है, जिसका अर्थ है पुस्तक..
इस कार्यक्रम में एसआईटी के लैब असिस्टेंट की महत्वपूर्ण भूमिका रही शत्रुघ्न कुमार, मिथिलेश कुमार, अंजलि कुमारी, साकिर अंसारी, नेहा कुमारी,सोनू कुमार, वरुण कुमार, शिल्पी कुमारी, अमरजीत कुमार काजिम रजा, आयुष कुमार अरविंद कुमार ,आदि मौजूद रहें.
रिपोर्टर-सरोज कुमार✍✍✍✍✍