सीतामढी में जिलाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के निदेशानुसार भुतही महावीरी झंडा शांतिपूर्ण व सद्भाव पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार व एडीशनल एसपी आशीष आनंद तत्पर दिखे। एसडीओ व एडीशनल एसपी भुतही कैंप में मौजूद रह कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया।
भुतही रैन समेत अन्य स्थलों का भ्रमण कर प्रतिनियुक्त स्थल पर मौजूद दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी से फीडबैक भी लेते नजर आए और तैनात पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। भुतही रैन पर मुखिया अखिलेश कुमार व झंडा समिति के सदस्यों से आज निकाले जाने मंडप की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण व सौहार्द्र पूर्ण माहौल में मंडप निकालने की अपील की।
एसडीओ संजीव कुमार व एडीशनल एसपी ने कहा कि सामाजिक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ झंडा सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि एक नियंत्रण कक्ष जिला मुख्यालय में बनाया गया है, वहीं भुतही व फतहपुर में भी एक एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। फतहपुर व महुलिया में सड़क के दोनों किनारे बैरिकेडिंग की गई है। 48 संवेदनशील, अतिसंवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इन स्थलों पर सशस्त्र बल, लाठी बल एवं महिला लाठी बल की भी प्रतिनियुक्त हैं। वहीं भुतही व फतहपुर में अग्निशाम दस्ते रहेंगे। कैंप में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों को तैनात किया गया है।
एसडीओ व एडीशनल एसपी ने सद्भाव के साथ महावीरी झंडा मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अफवाह से बचें। वैसे असमाजिक तत्व जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हो, वैसे तत्वों की सूचना तूरंत प्रशासन को दें। वहीं भ्रमण के क्रम में तैनात पदाधिकारियों से विधि व्यवस्था बनाये रखने तथा असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने का निदेश दिया। कहा कि प्रतिनियुक्त स्थल पर 24 अक्टूबर को झंडा सम्पन्न होने तक मौजूद रहेंगे। बीडीओ सत्येंद्र यादव, अंचलाधिकारी शिल्पी कुमारी, भुतही थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर झंडा