सीतामढ़ी शहर स्थित श्री राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज में स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023-2027) की परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई थी। केंद्राधीक्षक डॉ. ओपी. राय ने बताया कि कदाचार के खिलाफ सख्त निगरानी के तहत प्रथम पाली में तीन तथा द्वितीय पाली में चार परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़ा गया, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया। प्रथम पाली में 528 में से 523 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि द्वितीय पाली में 493 में से 489 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बबीता कुमारी ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को पूर्व से ही स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि वे परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर न आएं। उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को तुरंत परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा, ताकि परीक्षा पूरी तरह कदाचार-मुक्त हो सके। परीक्षा के सफल और शांतिपूर्ण संचालन में प्रो. अमृत लाल, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमन ठाकुर, डॉ. रानी कुमारी, प्रो. सनाउल्लाह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. ज्योति सुलतानिया, संजय कुमार, नीरज गोयनका, सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

