सीतामढ़ी। मेहसौल थाना क्षेत्र के बसवरिया रेलवे गुमटी के समीप पुलिस को एक घर में सेक्स रैकेट चलाने की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद पुलिस जब वहां पहुंची तो घर बंद पाया। लेकिन फिर किसी तरह जब पुलिस कमरे में पहुंची तो हालात देखकर दंग रह गयी। कमरे में बाहर से भाड़े पर महिलाओं को बुलाया गया था। कई शहरों के ग्राहक वहां पहुंचते थे। पुलिस ने 6 महिला सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद कार्रवाई करते हुए घर को सील कर दिया गया। मेहसौल थाना प्रभारी फेराज हुसैन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वहां देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है।
इसकी सूचना सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह को दी गयी। उनके निर्देश पर पुलिस ने धावा बोला। पुलिस को देखकर वहां अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में महिला और दो पुरुष को दबोच लिया। कमरे में आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। सभी की मेडिकल जांच कर कागजी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। बताया जाता है कि देह व्यापार के लिए यहां महिलाओं को बाहर से बुलाया जाता था, जबकि ग्राहक अलग-अलग जिलों से आते थे। स्थानीय लोगों ने पहले से ही इस घर पर संदेह जताया था, क्योंकि यह घर आमतौर पर बंद रहता था, लेकिन शाम होते ही यहां गाड़ियों की आवाजाही बढ़ जाती थी।
छापेमारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि रिहायशी इलाकों की गरिमा बनी रहे। मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर छापेमारी की गई। गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल जांच कराई जा रही है। साथ ही जिस घर में यह रैकेट चल रहा था, उसे सील कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट के पीछे कौन लोग हैं और यह कितने समय से संचालित हो रहा था।
