सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी प्रखंड स्थित चिनगी तकिया गांव के निवासी और सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SIT), डुमरा के 2020 बैच के मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्र सुकेश कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सुकेश का चयन भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में स्टाइपेंडियरी ट्रेनिंग स्कीम (कैटेगरी-1) के तहत हुआ है। उनकी मासिक सैलरी ₹4.49 लाख होगी, जो पूरे जिले और संस्थान के लिए गर्व का विषय है।
सुकेश की ट्रेनिंग हैदराबाद स्थित न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स में होगी। यह ट्रेनिंग 24 महीने की है, जिसमें पहले 6 महीने सैद्धांतिक शिक्षा और बाकी 18 महीने प्रैक्टिकल प्रशिक्षण शामिल है। ट्रेनिंग के पहले वर्ष में सुकेश को ₹24,000 और दूसरे वर्ष में ₹26,000 का स्टाइपेंड मिलेगा। इसके साथ ही, उन्हें विभाग की ओर से आवास और शैक्षणिक सामग्री की सुविधाएं भी मिलेंगी।
ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद, सुकेश को सहायक वैज्ञानिक के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इस पद पर उनकी मासिक सैलरी ₹4.49 लाख होगी।
इस बड़ी उपलब्धि पर SIT, डुमरा के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “सुकेश का चयन हमारे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है। यह सफलता अन्य छात्रों को प्रेरित करेगी और उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करेगी।”
वहीं, SIT के मीडिया इंचार्ज और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. आशीष कुमार ने सुकेश को बधाई देते हुए कहा, “सुकेश की यह उपलब्धि उनकी मेहनत और हमारे संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है। यह साबित करता है कि यहां के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।”
अपनी सफलता पर सुकेश ने कहा, “मेरी इस उपलब्धि का श्रेय मेरे परिवार, शिक्षकों और संस्थान को जाता है। SIT में पढ़ाई के दौरान मिले मार्गदर्शन और प्रेरणा ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की।”
सुकेश की इस सफलता से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा सीतामढ़ी जिला गौरवान्वित है। यह सफलता उन छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देख रहे हैं।