सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के मिरचईया में नाबालिग की हत्या मामले को IG द्वारा गंभीरता से लिए जाने के बाद स्थानीय थाना पुलिस अब जांच तेज कर दी है। तिरहुत प्रक्षेत्र के IG शिवदीप वामनराव लांडे के निर्देश पर दिन से ही जांच के लिए गठित SIT नाबालिग की हत्याकांड के मामले को सुलझाने में जुट गई है।
बता दें कि नाबालिग की हत्या मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। घटना की सूचना देने पर पहुंचे नाबालिग के बातों पर डुमरा पुलिस ने ध्यान नहीं दिया था। उल्टा डांट-फटकार भगा देने की बात सामने आई थी। अचानक से घटना के 8 माह बाद केस रिव्यू के दौरान IG की नजर पड़ने के बाद मामला हाई प्रोफाइल बन गया है। इसमें कई पुलिस अधिकारी कार्रवाई की जद में आ गए हैं।
लगातार की जा रही है मामले की जांच
जांच टीम की हेड बेलसंड एसडीपीओ सोनल कुमारी टीम में शामिल सदस्यों के साथ घटना की कड़ी ढूंढने के लिए पसीना बहाती रही। इस दौरान एसडीपीओ और उनकी टीम ने घटना से जुड़े कई लोगों से नाबालिग की हत्या कैसे हुई और बिन्दुओं पर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान घटना से जुड़े लोगों के बयान को कलमबद्ध कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस की ओर से पूरी जांच प्रक्रिया को गोपनीय रखा जा रहा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार SIT ने मामले के उद्भेदन को लेकर घटना की मुख्य संदिग्ध मृतका की सहेली को डुमरा थाने बुलाकर करीब 6 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ किया गया है। पूछताछ में अहम जानकारी एसआईटी के हाथ लगी है। इसका एसआईटी टीम सत्यापन करने में जुट गई है।
केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी टीम
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद IG ने डुमरा थाने के मिरचईया गांव पहुंचकर खुद जांच की। उन्होंने कोर्ट परिवाद के आधार पर दर्ज किए गए घटनास्थल पर भी पहुंचकर घटना की तहकीकात करने के बाद नाबालिग को न्याय दिलाने के लिए सुपर कॉप अंदाज में दिखे थे।
उन्होंने इस केस की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की मदद करने के लिए आम लोगों से अपील किया। साथ ही सहयोग करने वाले का नाम पता गुप्त रख 25 हजार रुपए देकर पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।
जांच के लिए सीतामढ़ी पहुंचे आईजी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद डुमरा पुलिस ने इसे नजर अंदाज कर दिया है। इसके कारण ही नाबालिग की हत्या कैसे हुई, इसकी सही जानकारी नहीं मिल रही है। उन्होंने पुलिसकर्मियों की लापरवाही की जांच करने का भी निर्देश एसआईटी को दिया है।