ममेरे भाई समेत तीन ने मिलकर दी थी हत्या को अंजाम, करंट लगाकर हत्या के बाद शव को पुल के नीचे फेंका
सीतामढ़ी।जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी दीपक कुमार (टेम्पू चालक) हत्या कांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। घटना 20 अगस्त की रात की है। मामला दर्ज होने के महज़ 48 घंटे के अंदर सीतामढ़ी पुलिस की विशेष अनुसंधान टीम (SIT) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली।
घर नहीं लौटा था दीपक, चौक पर मिला टेम्पू
लक्ष्मीपुर निवासी गनौर महतो ने थाने में शिकायत की थी कि उनका पुत्र दीपक 20 अगस्त की शाम तक घर नहीं लौटा। खोजबीन के दौरान उसका टेम्पू बथनाहा चौक पर खड़ा मिला और उसका मोबाइल बंद पाया गया। 21 अगस्त को थाना कांड सं. 408/2025 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
22 अगस्त को बाजपट्टी थाना क्षेत्र के कचहरीपुर-बसहा पुल के नीचे दीपक का शव बरामद हुआ। इसके बाद एएसपी सह एसडीपीओ आशीष आनंद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी समेत SIT गठित की गई।
करंट लगाकर हत्या, फिर शव को ठिकाने लगाया
तकनीकी इनपुट, मोबाइल सीडीआर और टॉवर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। इनमें शामिल हैं:
- नवीन कुमार (30 वर्ष), पिता-विजय महतो, स. लक्ष्मीपुर वार्ड-02
- हरिकेश कुमार (22 वर्ष), पिता-परशुराम सिंह, स. सत्यमचा वार्ड-04
- कृष्ण कुमार (20 वर्ष), पिता-रामहृदय सिंह, स. सत्यमचा वार्ड-04
पूछताछ में आरोपी नवीन ने कबूल किया कि मृतक उसका ममेरा भाई था। दीपक से उसके मामा से मोटी रकम वसूलने की योजना बनाई गई थी। इसी सिलसिले में आरोपियों ने दीपक को कांटा चौक बुलाया और फिर पुपरी रोड स्थित एक सुनसान घर में करंट लगाकर हत्या कर दी। अगले दिन शव को हरिकेश की ECO स्कूल वैन (BR-01PB-2219) से ले जाकर बसहा पुल के नीचे फेंक दिया।
कबूलनामा और बरामदगी
आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से और आरोपियों के पास से बरामद किया:
- 05 मोबाइल फोन
- लगभग 3 मीटर बिजली का तार (प्रयुक्त हथियार)
- ECO स्कूल वैन (BR-01PB-2219)
तीनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस टीम को मिली सफलता
छापामारी और कार्रवाई में थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी, तकनीकी शाखा के रविकांत कुमार, कृष्णदेव खतईत, कमलेश कुमार, शशिकांत प्रसाद समेत बथनाहा थाना पुलिस बल सक्रिय रहे।
जिला में सनसनी
युवक दीपक की निर्मम हत्या की खबर से स्थानीय इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि इस केस की आगे भी जाँच होगी ताकि दीपक हत्याकांड से जुड़े हर पहलू को सामने लाया जा सके।
✍️ द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला सरोज राजा संवाददाता की रिपोर्ट
