सीतामढ़ी। विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार तथा बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (बीसीएसटी) के तत्वावधान में 29 नवंबर से आयोजित होने वाली श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट (गणित) 2025 व सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट (विज्ञान) 2026 के लिए गोसाईपुर स्थित सीतामढ़ी अभियंत्रण महाविद्यालय (एसआईटी) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह परीक्षा कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 27 नवंबर तक कर सकेंगे। संबंधित विद्यार्थियों का परीक्षा प्रवेश पत्र 28 नवंबर को जारी किए जाएंगे। परीक्षा तीन चरणों में 29, 30 नवंबर व एक दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पटना स्थित तारामंडल में सम्मानित किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5000 रुपये व प्रमाणपत्र, द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थी को 3000 रुपये, मेडल व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वहीं जिला स्तर पर तीसरे से पांचवें स्थान तक प्रपप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 800, 700, 600 रुपये, मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इसकी जानकारी एसआईटी के मीडिया प्रभारी प्रो. आशीष कुमार ने दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को लैपटॉप और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। चयनित सभी छात्रों को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में भाग लेने का अवसर मिलेगा। परीक्षा का संचालन बीसीएसटी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि एसआईटी सीतामढ़ी परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर सभी आवश्यक व्यवस्था एसआईटी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। आवेदन को इच्छुक विद्यार्थी विस्तृत दिशानिर्देश बीसीएसटी एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिक शिक्षा विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

