सीतामढ़ी में चर्चित पुट्टू खान हत्याकांड को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंसाफ की मांग को लेकर लगातार दूसरे दिन भी जिले की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ा और कैंडल मार्च निकाला गया।
आज (शनिवार) सीतामढ़ी अल्पसंख्यक एकता मंच के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग मेहसौल चौक पर एकत्र हुए। यहां से जुलूस के रूप में पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शनकारी महंत शाह चौक तक पहुंचे। हाथों में जलते मोमबत्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने “पुट्टू खान को इंसाफ दो” और “अपराधियों की गिरफ्तारी करो” जैसे नारे लगाए।
इससे पहले, शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने “पुट्टू खान इंसाफ मंच” के बैनर तले मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक कैंडल मार्च का आयोजन किया था। लगातार दो दिनों से हो रहे इन शांतिपूर्ण प्रदर्शनों ने जिले के राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है।
अपराधियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं
गौरतलब है कि पुट्टू खान की हत्या ने सीतामढ़ी में सनसनी फैला दी थी। परिजनों और स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की कार्रवाई सुस्त है और अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस देरी को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है।
कैंडल मार्च में युवाओं और समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी
आज के कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में युवाओं, समाजसेवियों और स्थानीय बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारी लगातार प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए और इस जघन्य घटना की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए।
परिवार का दर्द: “हमें सिर्फ इंसाफ चाहिए”
पीड़ित परिवार अब भी गहरे सदमे में है। पुट्टू खान के छोटे भाई ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,
“आज हमारा भाई हमारे बीच नहीं है। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि इस तरह बेरहमी से उसकी हत्या कर दी जाएगी। हमें किसी राजनीति से मतलब नहीं, हमें सिर्फ इंसाफ चाहिए। प्रशासन अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करे।”
पुट्टू खान की पत्नी ने रोते हुए कहा कि पूरे परिवार का सहारा छिन गया है।
“हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में चला गया है। अगर दोषियों को सख्त सजा नहीं मिली तो हम कैसे जी पाएंगे?”
स्थानीय लोगों की नाराजगी
इलाके के लोगों का कहना है कि जिले में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
मेहसौल चौक पर एकत्र युवा नेता ने कहा, “यह सिर्फ पुट्टू खान का मामला नहीं है, यह सीतामढ़ी की सुरक्षा का सवाल है। कल कोई और भी इस तरह का शिकार हो सकता है, इसलिए प्रशासन को तुरंत कड़ा कदम उठाना होगा।”
पुलिस प्रशासन ने कहना है कि मामले की जांच तेज़ी से जारी है और अपराधियों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही गिरफ्तारी की बात भी कही जा रही है, लेकिन अब तक किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंचा गया है।
