सीतामढ़ी के नव निर्वाचित मेयर रौनक जहां परवेज ने महिला पुरूष समर्थकों के साथ आभार यात्रा निकाली। रौनक ने मेहसौल, हुसैना, भूप भैरों, बरियारपुर, प्रतापनगर, लक्ष्मी नगर समेत अन्य मुहल्ला में मतदाताओं से मिल आभार प्रकट किया। मेयर रौनक ने कहा कि मतदाताओं ने अपार बहुमत से जीत दिलाई। जाति एवं धर्म से ऊपर उठ कर लोगों ने समर्थन दिया। जब भी चुनाव मैदान में आई, जनता ने भरपूर सहयोग किया। जनता के विश्वास की बदौलत ही लगातार दो बार मुखिया थी, अब इनके ही बदौलत मेयर पद पर काबिज हुई। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास और भरोसा से आपने मेयर बनाया है। आपके विश्वास और भरोसा को टूटने नही दूंगी। आप लोगों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगी।
वहीं मेयर पति सह जदयू के वरिष्ठ नेता मो आरिफ हुसैन भी विभिन्न स्थानों पर पहुंच समर्थन के लिए मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद हमेशा साथ रहा है। मेयर रौनक जहां परवेज एवं मो आरिफ हुसैन को मो अरमान अली, हाजी मो मोख्तार आलम, मो जुनैद आलम, मो मुन्ना तस्लीमी, मो बशारत करीम गुलाब, अलीम उर्फ आरजू, जौहर अली ताज, मो कमर अख्तर, सलमान सागर, रेजा अहमद राजू, हाजी मो हशमत हुसैन, नुजहत जहां, मो नौशाद आलम, फूल बाबू, मो जफर हाशिम, नजरुद्दीन, मो अख्तर, मो रफीक, मो शहनवाज राजा, अकबर ऊर्फ फूल बाबू,समेत सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया।
जनता के विश्वास और भरोसा को टूटने नहीं दूंगी, सीतामढ़ी का होगा विकास : रौनक जहां