रविवार को पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे में सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया नगर परिषद के अशोगी वार्ड 6 निवासी संजय जयसवाल की मौत हो गई है। संजय जयसवाल मकर सक्रांति को लेकर पोखरा में अपनी बहन के घर जा रहे थे। वह स्नातक के छात्र थे।
घटना की जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बैरगनिया से मृतक के स्वजन घटनास्थल के लिए निकल गए है। नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक हादसे में पांच भारतीय नागरिकों की मौत हुई है। वही, दूतावास की ओर से शशांक त्रिपाठी नामक अधिकारी को पोखरा भेजा गया है।
आपको बता दें कि रविवार को काठमांडू से पोखरा जा रही यति एयरलाइंस की विमान क्रैश हो गई। इस विमान में 68 यात्री एवं 4 क्रू मेंबर सवार थे। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस हादसे में 53 नेपाली नागरिकों के अलावा पांच भारतीय व अन्य देशों के नागरिक शामिल थे।