सोमवार को टाउन थाना क्षेत्र के डुमरिया में लोन लेकर पैसे चुकता नही करने पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी पूरे दल बल के साथ बकायेदार संजीव कुमार के घर पहुंचे। जिसके बाद बैंक कर्मियों के द्वारा घर को सील कर दिया गया। मालूम हो की उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक खगड़ा शाखा से संजीव कुमार ने दो लाख रुपए का लोन लिया था। लोन का भुगतान नहीं करने के बाद आज उनके मकान को सील कर दिया। दरअसल दामाद संजीव कुमार ने ससुराल की जमीन के दस्तावेज को बंधक रख कर लोन लिया था. समय पर चुकता नही करने का खमियाजा आज ससुराल वालो को भुगतना पड़ रहा है
वहीं इस पूरे मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक अंजय कुमार ने बताया 2007 में संजीव कुमार कर्ण के द्वारा व्यापार के लिए लोन लिया गया था लगातार नोटिस देने के बावजूद भी इनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही दिया जा रहा था। कई बार लोन जमा करने के लिए आग्रह भी किया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर घर को सील कर दिया गया है। वहीं इस मामले में उत्तर ग्रामीण बैंक के मैनेजर आशीष रंजन झा ने बताया संजीव कुमार के द्वारा दो लाख रुपए लोन 2007 में लिया गया था
2014 से इनका क्रेडिट खराब है जिसके बाद आज इनके मकान को सील किया गया। वहीं इस मामले में ऋणधारक संजीव कुमार कर्ण का कहना है उनके द्वारा 2007 में दो लाख रूपया का बिजनेस लोन लिया गया था। जिसका बैंक कर्मियों के द्वारा मनमाना व्याज लिया जा रहा है। बैंक कर्मियों द्वारा करीब 14 लाख रुपए बताए जा रहे है। पूरे पैसे नही देने पर घर को सील कर रहे है। वहीं इस मौके पर सीओ समीर कुमार पूरे दल बल के साथ मौजूद रहे।