समस्तीपुर जिले के ताजपुर बंगरा अंतर्गत डीह सरसौना गांव में सोमवार की देर रात बोलेरो से आये चोरों ने करीब दर्जन भर बकरी चुरा ली। इस संबंध में पूर्व सरपंच मोतीलाल पासवान ने बताया कि चोर उनके दरवाजे पर बंधी तीन बकरी एवं नौ खस्सी के अलावे पड़ोसी रंजीत राम की दो बकरी चुरा ली।
उन्होंने बताया कि रात में गाड़ी की आवाज सुन वे जगे। लेकिन जब तक वे बाहर निकलते तब तक चोर बोलेरो से बकरी-खस्सी लेकर फरार हो चुके थे। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना से उन्हें करीब पच्चीस-तीस हजार रुपये की क्षति हुई है। इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है।